Search
Close this search box.

तेजस्वी के ख़िलाफ़ BJP का नया ‘योद्धा’


बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कई दिनों से उनके बीजेपी में शामिल होने और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करने के लिए बीजेपी सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने बड़ी भूमिका निभाई। पार्टी में ज्वाइन कराने के लिए मनोज तिवारी ही मनीष कश्यप और उनकी मां को लेकर दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मनीष तिवारी ने बीजेपी का दामन था। इस मनीष कश्यप की मां की उनके साथ मंच पर मौजूद थीं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ अनिल बलूनी की मौजूदगी में मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन था। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीश कश्यप ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात की। और उनके साथ बिहार की सियासत की मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। और कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही पार्टी की तरफ़ से बड़ी ज़िम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।

इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे मनीष कश्यप
कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी मनीष कश्यप को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। और मनीष कश्यप ने ख़ुद भी पश्चिमी चंपारण से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन लगता है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका मन बदल गया।

मनीष कश्यप ने कहा कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। पार्टी उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी देगी वो उसे निभाने के लिए तैयार हैं।

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर मनीष कश्यप ने चुनाव लड़ने से इनकार क्यों किया। क्योंकि मनीष कश्यप बिहार के पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका इरादा बदल गया। और अब वो बिहार में NDA के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अटकलें तो ये िभी लगाई जा रही है कि मनीष कश्यप को बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सकता है। और तब तक मनीष कश्यप संगठन में रह कर ही पार्टी का काम समझेंगे और उन्हें प्रवक्ता पद की भी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है या फिर बीजेपी सोशल मीडिया की टीम में भी अहम स्थान दिया जा सकता है।

मां ने BJP में शामिल होने को कहा
मनीष कश्यप ने बीजेपी में शामिल होने के पीछे अपनी मां का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि वो अपनी मां की बात मानकर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं

मेरी मां मोदी जी की फ़ैन है, मैं उन्हीं के कहने पर बीजेपी में शामिल हुआ हूं, मेरी मां ने मुझे मोदी जी को सौंप दिया है

BJP में शामिल होने के बाद क्या बोले मनीष कश्यप
– 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
-मैं और मेरी मां मनोज तिवारी के साथ दिल्ली आए
-उनके कारण ही मैं जेल से रिहा हो पाया, मेरे जीवन के बुरे दिन समाप्त हुए
-और बुरे दिन में बीजेपी ने मेरा साथ दिया था इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गया
-BJP के साथ मिलकर बिहार को मजबूत करूंगा
-सनातन को बदनाम करने वालों के ख़िलाफ़ मेरी लड़ाई जारी रहेगी
-राष्ट्रवाद का विरोध करने वालों के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी
-मैं राम भक्त हूं

मनीष कश्यप ने लालू परिवार पर साधा निशाना
बीजेपी में शामिल होते ही मनीष कश्यप ने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया है और वो बीजेपी के साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने, बिहार को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।

राजनीति से पुराना रिश्ता

ऐसा नहीं है कि मनीष कश्यप राजनीति में नए नए आए हैं, सियासत से उनका पुराना रिश्ता है ख़ास तौर पर बिहार की सियासत की एक एक सूत को वो भली भांति परिचित है। वो जानते हैं कब क्या करना है और कब क्या बोलना है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सरकार गिराने की चेतावनी तक दे चुके हैं। ऐसे में मनीष कश्यप को सियासत का कच्चा खिलाड़ी समझना सबसे बड़ी बेवकूफ़ी होगी।

मनीष कश्यप और उनकी राजनीति
-2020 में चनपटिया विधान सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े
-बिहार के तत्कालीन डिप्टी CM तेजस्वी यादव को दी थी चुनौती
-तेजस्वी यादव को दी थी सरकार गिराने की चुनौती
-पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
अब आप यूट्यूबर से बीजेपी का नेता बने मनीष कश्यप का संक्षिप्त जीवन परिचय दे देते हैं।

कौन हैं मनीष कश्यप?

-‘सन ऑफ़ बिहार’ के नाम से हैं लोकप्रिय
-त्रिपुरारी कुमार तिवारी है असली नाम
-बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं
-2016 में पुणे से इंजीनियरिंग की

चूकि मनीष कश्यप का नाता यूट्यूब की दुनिया है इसलिए वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं।

सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप
-सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं
-यूट्यूब पर 87.5 लाख सब्सक्राइबर
-फ़ेसबुक पर 48 लाख फ़ॉलोअर
-‘सन ऑफ़ बिहार’ के नाम से हैं लोकप्रिय
-2016-17 से स्थानीय मुद्दों पर विडियो बनाना शुरू किया
-2018 में यूट्यूब चैनल ‘सच तक न्यूज़’ की शुरुआत की
यू-ट्यूब पर विडियो डालने के बाद बढ़ी लोकप्रियता
बिहार की व्यवस्था के ख़िलाफ़ कई विडियो बनाए
विवादों में रही है मनीष कश्यप की रिपोर्टिंग

और उनकी रिपोर्टिंग के विवादों की वजह से ही मनीष कश्यप को जेल भी जाना रहा था, तमिलनाडु की जेल में मनीष कश्यप क़रीब नौ महीने तक रहे थे। जिसके बाज ज़मानत मिलने के बाद वो जेल से बाहर आए।

मनीष कश्यप का तमिलनाडु विवाद

-तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा का विडियो दिखाने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ़्तार किया गया था

-तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप पर फ़र्ज़ी तरीके़ से हिंसा का विडियो यूट्यूब चैनल पर दिखाने का आरोप था

-तमिलनाडु पुलिस ने विडियो को भ्रामक और ग़लत बताया था

-और इसी आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ NSA के तहत कार्रवाई की थी

-और फिर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट ने भी मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था

-जिसके बाद पटना की कोर्ट ने मनीष कश्यप को जमानत दी और उन्हें रिहा करने का फ़ैसला सुनाया

और अब मनीष कश्यप इस पूरे मामले से खुद को बाहर निकालने का श्रेय बीजेपी को दे रहे है। और इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को भी चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वो जेल गए तो 180 दिन में सरकार गिरा देंगे।

The Hindi Post
Author: The Hindi Post

Leave a Comment